संडे को कोविड-19 का आंकड़ा 88 पर आकर अटका

कोविड-19 के रिकॉर्ड तोड़ 279 पीड़ित स्वस्थ हुए

फिर भी बीते 24 घंटे में कोरोना ने ली एक जान

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । 
  जून माह का अंतिम सप्ताह का संडे, जिला गुरुग्राम के निवासियों के लिए बेहद राहत वाला रहा है । कोविड-19 के गुरुग्राम में प्रवेश करने के बाद संभवत यह पहला मौका रहा जब 1 दिन में पॉजिटिव केस के मुकाबले 3 गुना मामले नेगेटिव हुए हैं ।

संडे को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम में कोविड-19 का आंकड़ा 88 पर आकर ठिठक गया है । संडे गुरुग्राम जिला के लोगों के लिए बेहद सुकून और राहत देने वाला रहा , इसका मुख्य कारण बीते 24 घंटे में 279 कोविड-19 संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौटने वालों में शामिल हैं । लेकिन फिर भी बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना ने एक जान ले ही ली है । जिला गुरुग्राम में अभी तक 5758 कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं । इनमें से 3747 स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं । 28 जून संडे को गुरुग्राम जिला में एक्टिव केस की बात की जाए तो यह संख्या 1327 स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बताई गई है । अभी तक गुरूग्राम में कोविड-19 के कारण 84 लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आया है।

जिस प्रकार से संडे को पॉजिटिव केस 88 के मुकाबले स्वस्थ होने वाले आंकड़ा 279 का रहा , यह निश्चित ही स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन और आम जनमानस के लिए बढ़ती गर्मी में ठंडक देने के समान है । हरियाणा प्रांत की बात की जाए तो संडे को हरियाणा में कुल 402 नए पॉजिटिव केस कोविड-19 के दर्ज किए गए हैं । औद्योगिक जिला फरीदाबाद 131 की संख्या के साथ प्रदेश में चिंता का कारण बना दिखाई दिया है।  गुरुग्राम में 88 मामले नए संडे को दर्ज किए गए हैं । सोनीपत में 38 मामले , झज्जर में 9 मामले , अंबाला में 5 मामले , नूंह में 9 मामले ,पलवल में 11 मामले ,पानीपत में 5 मामले, पंचकूला में 3 मामले , यमुनानगर में दो मामले,  सिरसा में एक मामला, फतेहाबाद में 4 मामले , भिवानी में 8 मामले, रोहतक में 14 मामले , महेंद्रगढ़ में 19 मामले , हिसार में 10 मामले , रेवाड़ी में 27 मामले , चरखी दादरी में 9 मामले , कैथल में सात मामले और कुरुक्षेत्र में 2 नए मामले दर्ज किए गए हैं ।
Previous Post Next Post