15 राज्यों के 15 युवा समाजसेवी होंगे सम्मानित, एसएस जैन सुबोध पीजी कॉलेज होगा आयोजन स्थल
पटौदी/शमशेर सिंह
जयपुर: देशभर के समाजसेवियों को राष्ट्रीय पहचान देने वाला नेशनल सोशल आइकॉन अवार्ड 2025 अब अपने अगले चरण की ओर बढ़ रहा है। इसका पोस्टर विमोचन आज जयपुर स्थित एसएस जैन सुबोध पीजी कॉलेज में किया गया। समारोह में प्राचार्या प्रोफेसर रेनू जोशी, संस्था के संस्थापक एडवोकेट योगेश चौधरी, सह-संस्थापक अमित भारद्वाज, डीन अकादमिक्स डॉ. राजेश कुमार यादव और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विशाल गौतम की उपस्थिति रही। यह अवार्ड उन व्यक्तियों को राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित करता है, जो देश बदलने का सपना नहीं, बल्कि बदलाव की दिशा में ठोस कदम उठा रहे हैं। यह शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सेवा और नेतृत्व के क्षेत्रों में योगदान देने वाले युवाओं को पहचान और प्रेरणा प्रदान करता है। संस्थापक योगेश चौधरी ने कहा कि अवार्ड केवल सम्मान नहीं, बल्कि समाजसेवियों को जिम्मेदारी और प्रेरणा देने का माध्यम है। इस वर्ष 15 राज्यों के 15 उत्कृष्ट युवा समाजसेवियों का चयन किया गया है। सह-संस्थापक अमित भारद्वाज ने कहा कि यह अवार्ड उन अनसुने नायकों को सम्मानित करेगा, जिन्होंने समाज में वास्तविक परिवर्तन की दिशा में कार्य किया।कॉलेज प्राचार्या प्रो. रेनू जोशी ने कहा कि यह आयोजन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है, और छात्र-छात्राएँ समाजहित में कदम उठाने के लिए प्रेरित होंगी। डीन अकादमिक्स डॉ. राजेश कुमार यादव ने कहा कि यह साबित करेगा कि सच्चा नेतृत्व सेवा और समर्पण से प्रेरित होता है। 29 अगस्त 2025 को एसएस जैन सुबोध पीजी कॉलेज, जयपुर में आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय स्तरीय समारोह में केंद्रीय मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी और फिल्म जगत के गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। यह आयोजन केवल 15 समाजसेवियों को सम्मानित करने का अवसर नहीं है, बल्कि समाज में जागरूकता और प्रेरणा फैलाने का महत्वपूर्ण मंच भी है। नेशनल सोशल आइकॉन अवार्ड यह संदेश देता है कि सेवा और समर्पण ही सच्चे नेतृत्व की पहचान हैं और परिवर्तन की शुरुआत एक व्यक्ति से भी संभव है।