पटौदी : खंड के गांव शेरपुर में पीएम श्री सरकारी स्कूल के पास सरकारी वाटर सप्लाई है इस वाटर सप्लाई का ट्यूबल ऑपरेटर विजय कुमार है जो रोहतक के पास सांघी गांव का रहने वाला है ये ऑपरेटर कभी भी अपनी ड्यूटी पर नहीं रहता है इस वाटर सप्लाई को गांव के लोग ही चलाते हैं वहीं बंद करते है जिसका भी मन किया वहीं चला कर चले जाता है जब गांव के लोगों को ही चलानी है तो सरकार ने इनको क्यों रखा हुआ है पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों को ऐसे कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए इस ट्यूबल ऑपरेटर को अपनी ड्यूटी खुद करनी चाहिए ओर पानी चलाने का टाइम टेबल बनाना चाहिये अब देखना यह है कि पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारी इस कर्मचारी के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं या फिर ऐसा ही चलता रहेगा।