गांव मांकडोला की बहू कविता सहरावत

पूरे गांव में त्योहार जैसा माहौल व उत्साह

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 प्रसिद्ध कब्बड्डी खिलाड़ी एवं गांव मांकडोला की बहू कविता सहरावत की नियुक्ति हरियाणा खेल विभाग में उपनिदेशक पद पर होने पर गाँव वासियों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर ठोलेदार परिवार ,एम डी स्कूल स्टाफ एवं गांव के प्रबुद्ध लोगों ने मिलकर घेवर (मिठाई )बांटकर खुशी जताई।

एम डी स्कूल संचालक  जोगेन्द्र सिंह जो स्वयं खेल प्रेमी हैं एवं अपने स्कूल के छात्र व छात्राओं को खेल के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं ने कहा कि यह अवसर हमारे गांव व इलाके की लड़कियों को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन पुरस्कार है।अब कोई भी मां-बाप अपनी बेटियों को खेलने से नहीं रोकेगा। रविन्द्र सिंह (थानेदार) जो स्वयं कबड्डी के प्रसिद्ध खिलाड़ी रहे हैं ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि मेरी बहुत बड़ी इच्छा थी कि हमारे गांव के बच्चे कबड्डी के खेल में कीर्ति हासिल करें । आज पूरे गांव में त्योहार जैसा माहौल व उत्साह है।सभी एक दूसरे को बधाइयाँ दे रहे हैं।इस अवसर पर  नरेन्द्र सिंह, केप्टन सुरेंद्र सिंह, डॉ सन्दीप सिंह,वीरेन्द्र सिंह, रजनीश, सुधीर कुमार, धनराज, प्रिंसिपल स्नेह आर्या , तारावती, कांता, कमला जी व इंटरनेशनल खिलाड़ी आशीष , विष्णु आदि मौजूद रहे।

Previous Post Next Post