अजय सागर अत्री,रेवाड़ी।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रो एसके गक्खड़ ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अर्थशास्त्र विभाग में कार्यरत सहायक प्रो डॉ विकास बत्रा व प्रबंधन विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ पूजा व्यास को उनके सम्बंधित विभागों का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्हें विभाग के चेयरपर्सन इंचार्ज का पद दिया गया है। इस पद पर रहते हुए उन्हें विभाग से संबंधित सभी नीतिगत निर्णय स्वतंत्र रूप से लेने का का अधिकार होगा।
इसके अतिरिक्त लिए गए एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय के अंतर्गत विश्वविद्यालय के विभिन्न शिक्षण विभागों में नियुक्त किए गए सभी इंचार्ज के पदनाम को संशोधित करके अब चेयरपर्सन इंचार्ज कर दिया गया है।
कुलपति ने आशा व्यक्त की कि इस निर्णय से विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेने के कार्य शीघ्रता से हो सकेंगे और इससे शिक्षण कार्य की गुणवत्ता को भी बढ़ावा मिलेगा।